भोपाल। युवा दिवस के मौके पर आगामी 12 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम सूर्य नमस्कार का समय बदल दिया गया है. ठंड के चलते कार्यक्रम के समय में बदलाव किया गया है. नई गाइड लाइन के मुताबिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन समय सुबह 9 से 10:30 बजे तय किया गया है. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए है. 12 जनवरी को स्वामी विवेकांनद के जन्मदिन पूरे देश में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है.
बदला गया युवा दिवस के कार्यक्रम का समय, ठंड की वजह से लिया फैसला - भोपाल
विवेकानंद जयंती पर आयोजन कार्यक्रम 'सूर्य नमस्कार' के समय में बदलाव किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करके कार्यक्रम का समय सुबह 9 से 10:30 बजे तय किया है.
जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना
जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि, हर साल की तरह इस वर्ष भी विवेकानंद जयंती पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा. भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जबकि जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. शासन ने भी इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं.