Surya Grahan 2023।साल 2023 खगोलीय घटनाओं के लिए अति महत्वपूर्ण साल है, क्योंकि इस साल एक नहीं दो नहीं बल्कि पृथ्वी पर 4 ग्रहण का संयोग है. सूर्य और चन्द्र के पहले ग्रहण अप्रैल और मई में महीनों पहले लग चुके हैं. अब साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण इसी महीने 14 अक्टूबर को लगने वाला है. यह ग्रहण भारतीय समय के अनुसार रात करीब 11:29 पर शुरू होगा. करीब रात 11:34 मिनट पर समाप्त होगा. इस तरह इस साल के अंतिम सूर्य ग्रहण की समय अवधि करीब 5 मिनट की होगी.
रिंग ऑफ फायर की तरह दिखाई देगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण:असल में अक्टूबर में होने वाला सूर्य ग्रहण पूरी तरह सूर्य को नहीं ढकेगा. इस ग्रहण को वलयाकार सूर्य ग्रहण ( Annular Solar Eclipse) कहा जाता है. यह ग्रहण तब लगता है, जब चंद्र की दूरी पृथ्वी से अधिक होती है. इस परिस्थिति में जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच अता है, तो उसका आकार सूर्य से थोड़ा छोटा होता है. जिसकी वजह ग्रहण आग के छल्ले जैसा आकार ले लेता है. जिसमें घने अंधेरे के ऊपर सूर्य की रोशनी आग के छल्ले की तरह दिखाई देती है. (Ring of Fire)
अब बात सूतक काल की करें तो भारतीय ज्योतिष शास्त्र और हिंदू मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण में सूतक काल की अवधि 12 घंटे और सूर्य ग्रहण में 9 घंटे पूर्व से ही सूतक काल लग जाता है. इस बार जब 14 अक्टूबर को जब सूर्य ग्रहण होगा, तो भारत में सूतक काल की समय अवधि मान्य नहीं होगी, क्योंकि हमारे देश में ग्रहण दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका असर या प्रभाव भी नहीं होगा.