भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए 1 जुलाई से प्रदेशव्यापी सर्वे अभियान 'किल कोरोना' की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ,आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और जरूरत पड़ने पर हाईरिस्क के लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग भी की जा रही है. भोपाल में भी यह अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत भोपाल की करीब 36 गैस पीड़ित बस्तियों में जाकर सर्वे, सेंपलिंग और स्क्रीनिंग का काम किया गया.
कोरोना वायरस की शुरुआत से ही भोपाल में रह रहे गैस पीड़ितों पर सबसे ज्यादा खतरा इस संक्रमण का रहा है. भोपाल में अब तक जितनी मौत हुई हैं उनमें 70% मृतक ऐसे हैं जो कि गैस पीड़ित थे और किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे थे. गैस पीड़ित संगठन लगातार गैस पीड़ितों पर बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग से इस बारे में ध्यान देने पर जोर दे रहे थे. जिसे देखते हुए 'किल कोरोना' अभियान के तहत ही गैस पीड़ित बस्तियों में सर्वे, सैंपलिंग और टेस्टिंग की गई. वहीं गैस पीड़ितों पर किए गए सर्वे से गैस पीड़ित संगठन संतुष्ट नहीं है.
सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि केवल सर्वे और स्क्रीनिंग करने से कुछ नहीं होगा तब तक हम ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग नहीं करेंगे गैस पीड़ितों के लिए काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता रचना ढींगरा इस बारे में कहती हैं कि इस शहर में गैस पीड़ितों की आबादी मात्र एक चौथाई है. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक जो मौतें हुई हैं उससे यह बात सामने आई है कि इस वायरस ने गैस पीड़ितों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. कम हो रही टेस्टिंग को लेकर ही सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि सिर्फ सर्वे करने से कुछ नहीं होगा जब तक ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग का काम तेजी से नहीं किया जा सकता है.