भोपाल। मध्यप्रदेश के सैलाना से कमलेश्वर डोडियार भारत आदिवासी पार्टी से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं. वह अभी केवल 33 साल के हैं. मध्यप्रदेश विधानसभा में 230 सदस्यों में अकेले कमलेश्वर ऐसे हैं, जिनके घर में बिजली नहीं है. घर ही क्या, पूरे गांव में बिजली आज तक नहीं पहुंच सकी है. गांव में खंभे व तार तो लगे हैं लेकिन उनके गांव राधाकुआं में बिजली सप्लाई अभी तक नहीं पहुंच पाई है. सोमवार को शुरू हुए विधासनभा सत्र में उन्होंने विधायक की शपथ ली. खास बात यह है कि शपथ कार्यक्रम अपने परिवार को दिखाने की चाहत कमलेश्वर की थी. इसके लिए उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. MP poorest MLA Kamleshwar
किराए के वाहन से पहुंचे विधानसभा :भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सोचा था कि उनका परिवार भी भोपाल पहुंचे. उन्हें विधायक की शपथ लेते हुए परिवार के लोग देखें. लेकिन भोपाल से सैलाना 350 किमोलमीटर दूर है. ऐसे में परिवार को भोपाल तक लाना बहुत कठिन था. लेकिन कमलेश्वर ने हिम्मत नहीं हारी. बड़ी मुश्किल से एक कार किराये पर लेकर वह अपने परिवार को लेकर विधानसभा पहुंचे. कमलेश्वर को विधानसभा में शपथ लेते देखकर उनके पिता ओमकार सिंह, माता सीता बाई, पत्नी और छह महीने का बेटा कबीर साथ था. पूरा परिवार शपथ देखकर बेहद भावुक हो गया. MP poorest MLA Kamleshwar