भोपाल।जबलपुर और भोपाल में अधिवक्ताओं पर हुए जानलेवा हमले का विरोध हो रहा है. हमले के विरोध में अदालत में आधे दिन का काम बंद कर हड़ताल की गई. इस दौरान एमपी स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष विजय चौधरी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि हमने मुख्यमंत्री से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है. अधिवक्ता सूर्यभान सिंह को न्यायालय के मेन गेट पर गोली मारी गई. भोपाल में वकालत करने वाले अधिवक्ता मनीष सेन के सिर में फावड़ा मार कर जानलेवा हमला किया गया. वकीलों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं जबकि अधिवक्ताओं ने प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किए जाने की मांग काफी समय से की है. जिसे अनसुना किया जा रहा है और इस कारण ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.
- आधे दिन की हड़ताल जनता का नहीं होगा नुकसान
विजय चौधरी का कहना है कि आधे दिन की हड़ताल इसलिए की गई है क्योंकि जनता का नुकसान न हो और हमारे वकील बंधुओं का भी नुकसान न हो. हड़ताल को लेकर उन्होने कहा कि यह शोभा नहीं देता है क्योंकि कई लोगों का नुकसान होता है. ऊपर से करोना की मार से कई लोग परेशान भी चल रहे हैं. मगर इस तरह के हालात न बने इसके लिए वकीलों पर हो रहे हमले को लेकर सख्त कदम प्रशासन को उठाना चाहिए और एडवोकेट एक्ट की मांग जो हम कर रहे हैं उसे लागू करना चाहिए.