मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई, राजधानी में 24 घंटों में 90 लोगों के खिलाफ FIR

By

Published : Apr 3, 2020, 2:28 PM IST

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 24 मार्च से देशभर समेत राजधानी भोपाल में भी टोटल लॉकडाउन है. इसके बावजूद भी लोग इस खतरनाक वायरस की गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

Strict action on violation of lockdown in Bhopal
लॉकडाउन का उलंघन करने पर कड़ी कार्रवाई

भोपाल।कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 24 मार्च से देशभर समेत राजधानी भोपाल में भी टोटल लॉकडाउन है. इसके बावजूद भी लोग इस खतरनाक वायरस की गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. आलम ये है कि पिछले 24 घंटों में ही राजधानी पुलिस ने ऐसे 90 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए हैं.

लॉकडाउन का उलंघन करने पर कड़ी कार्रवाई

जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वह सभी बिना वजह घरों से बाहर है घूमने निकले थे और कारण पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. लिहाजा पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कई लोगों के वाहन भी जब्त किए हैं. पुलिस ने बिना कारण घरों के बाहर घूमने वालों पर कानूनी कार्रवाई की है. बता दें 24 मार्च से लेकर अब तक पुलिस करीब 250 एफआईआर दर्ज कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details