मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेटे को अच्छी तालीम देने मुश्किल हालातों से लड़ गई लक्ष्मी, कुली बनकर पाल रही परिवार का पेट - मुश्किल हालातों से लड़ गई लक्ष्मी

लक्ष्मी भोपाल की महिला कुली हैं. पति की मौत के बाद वे घर से नाइट ड्यूटी करने भोपाल स्टेशन आती हैं. शाम 6 बजे से ड्यूटी शुरू होती है, जो देर रात तक चलती है. खुद की जिंदगी बोझ न लगे और बच्चे पढ़-लिख जाएं, इसलिए उन्होंने दूसरों का बोझ उठाना शुरू कर दिया.

भोपाल की महिला कुली लक्ष्मी

By

Published : Sep 23, 2019, 2:58 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 3:04 PM IST

भोपाल। 'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों'. इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है राजधानी भोपाल की महिला कुली ने. तस्वीरों में दिख रही ये महिला आज मजबूरियों और परेशानियों से लड़कर मुफलिसी के हालातों को भी मात दे रही है. बेटे को अच्छी तालीम नसीब हो सके, इसलिए उसने लोगों का बोझ अपने सिर पर उठा लिया.

भोपाल की महिला कुली लक्ष्मी का हौसला

हम बात कर रहे हैं राजधानी भोपाल की पहली महिला कुली लक्ष्मी की. शराब की लत ने पति छीन लिया और वो बेसहारा हो गई. पति की मौत के बाद खुद के सपने भले ही चकनाचूर हो गए हों, लेकिन उसने बेटे के सपनों को संजोने और उसका भविष्य बनाने का जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया.

13 नंबर का बिल्ला अब लक्ष्मी की पहचान बन चुका है. लक्ष्मी बताती है कि जिंदा रहते पति ने जितना पैसा कमाया उसे शराब में उड़ा दिया, इसलिए अब पेट पालने और बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए मजबूरन उसे कुली बनना पड़ा. उसके पास खुद की न तो छत है और न ही कोई दूसरा ठिकाना, लिहाजा माता-पिता के साथ रहकर वह जिंदगी बसर कर रही है. अब उसने सरकार से मदद मांगी है.महिला कुली होने से लोग उससे सामान उठवाने से परहेज करते हैं, हालांकि स्टेशन पर मौजूद दूसरे कुली साथियों की मदद से लक्ष्मी दिन के करीब 100 से 200 रुपए कमा लेती है और कभी जब पैसा कम आता है, साथी मदद कर देते हैं.

लक्ष्मी पर दुखों का पहाड़ टूटा था, बावजूद पहाड़ सा हौसला बनाए रखने की चुनौती को स्वीकारते हुए लक्ष्मी ने ऐसा पेशा अपनाया, जहां आमतौर पर पुरुषों का वर्चस्व रहता है, तभी तो हर मुसाफिर लक्ष्मी की हिम्मत को सैल्यूट कर रहा है.

Last Updated : Sep 23, 2019, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details