मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापमं घोटाला: STF ने दर्ज की चार नई FIR, पुलिस भर्ती और पीएमटी परीक्षा से जुड़ा है मामला - Vyapam scam of mp

व्यापमं घोटाले को लेकर एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है. एसटीएफ ने पुलिस आरक्षक भर्ती और पीएमटी परीक्षा में 4 नए मामले दर्ज किए हैं.

STF filed four new FIR
STF ने दर्ज की चार नई FIR दर्ज

By

Published : Jan 6, 2020, 7:23 PM IST

भोपाल। व्यापम महा घोटाले में एसटीएफ ने चार एफआईआर दर्ज की हैं. एसटीएफ ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में हस्तलिपि और हस्ताक्षर में भिन्नता पाए जाने पर एक एफ आई आर दर्ज की है तो वहीं पीएमटी परीक्षा में फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र के जरिए शासकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के मामले में तीन मामले दर्ज किए हैं.

STF ने दर्ज की चार नई FIR दर्ज

एसटीएफ ने पुलिस आरक्षक भर्ती 2013 में बिजेंद्र रावत और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बताया जा रहा है कि बिजेंद्र रावत ने दलाल और स्कोरर की सहायता से परीक्षा पास की है. जांच में उत्तर पुस्तिका में हस्ताक्षर और हस्तलिपि में भिन्नता पाई गई है. माना जा रहा है कि परीक्षा में बिजेंद्र की जगह कोई और शामिल हुआ है.

वहीं पीएमटी परीक्षा 2009-10 में भी जाली मूल निवासी प्रमाण पत्र लगाने वाले 3 अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एसटीएफ ने पीएमटी मामले में सौरव सचान, बेनजीर शाह फारुकी और विपिन कुमार सिंह के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है.

पहले दर्ज हो चुके हैं 6 मामले

इससे पहले भी व्यापमं मामले में एसटीएफ की टीम 6 एफआईआर दर्ज कर चुकी है. अब चार एफआईआर नई दर्ज की गई हैं. पुलिस इन सभी मामलों में आरोपियों की तलाश कर रही है. साथ ही जांच कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, गड़बड़ियों में इन अभ्यर्थियों की किस- किस ने मदद की है. जांच के बाद मदद करने वाले अधिकारी, दलाल और अन्य लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details