भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के लव जिहाद वाले बयान के बाद अब बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी लव जिहाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ये एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है, जो समाज और प्रशासन के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है. इसलिए सतर्कता बर्तने की आवश्यकता है.
लव जिहाद समाज और प्रसाशन के लिए मुसीबत, ये इंटरनेशनल मुद्दा है -रामेश्वर शर्मा - पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह
राजधानी में विधायक रामेश्वर शर्मा ने बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह के बयान पर समर्थन करते हुए कहा कि लव जिहाद समाज और प्रशासन के लिए मुसीबत बना हुआ है. ये एक इंटरनेशनल मुद्दा है.
विधायक रामेश्वर शर्मा
बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी के घर से लापता होने और बाद में वीडियो जारी करने के मामले को लेकर अब सियासत गरमा गई है, जिसके बाद सुरेंद्रनाथ सिंह ने बयान दिया था कि भोपाल में चल रहे हुक्का लाउंज और जिम को जल्द से जल्द बंद कर देना चाहिए, जिसका समर्थन करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जो लोग इसके पीछे हैं, उनके खिलाफ प्रशासन को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए.