मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश युवक कांग्रेस को नए अध्यक्ष की तलाश - new president of madhya pradesh Youth Congress

प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. वहीं वर्तमान युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी का कहना है कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है.

प्रदेश युवक कांग्रेस को नए अध्यक्ष की तलाश

By

Published : Nov 8, 2019, 11:45 PM IST

भोपाल। युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बदले जाने की भी चर्चा जोर पकड़ रही है. क्योंकि पिछले 6 साल से कुणाल चौधरी मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर काबिज है और 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में विधायक भी चुने जा चुके हैं. ऐसी स्थिति में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष की जरूरत महसूस की जा रही है.

प्रदेश युवक कांग्रेस को नए अध्यक्ष की तलाश


प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी थी, लेकिन 2018 में विधानसभा चुनाव होने की वजह से मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष के पद का फैसला टल गया. फिलहाल कुणाल चौधरी प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. कुणाल चौधरी कालापीपल विधानसभा से विधायक भी चुने जा चुके हैं और वो भी प्रदेशाध्यक्ष पद छोड़े जाने की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय संगठन के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन का इंतजार किया जा रहा है.


फिलहाल इस सिलसिले में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन ने कोई फैसला नहीं लिया है. इसलिए तब तक कुणाल चौधरी के पद पर बने रहने की संभावना है, लेकिन ये तय हो चुका है कि जल्द ही युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद पर नए व्यक्ति की ताजपोशी की जाएगी. मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कई युवा नेता सक्रिय हो गए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि मप्र युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मंत्री जीतू पटवारी और मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी की सहमति से नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details