भोपाल। दीपावली के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई देने वालों का तांता लगा है. इसी कड़ी में प्रदेश के मंत्रियों ने प्रदेशवासियों को सुख, समृद्धि और खुशहाली के त्योहार दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी. बधाई देने वालों में कृषि मंत्री सचिन यादव, स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव मुख्य रुप से शामिल हैं. सभी ने प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की है.
कृषि मंत्री शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं. मां लक्ष्मी सदैव स्वास्थ्य, संपदा और समृद्धि को बढ़ाएं. स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मध्यप्रदेश वासियों को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप जानते हैं कि दीपावली एक पवित्र त्योहार है. शुद्ध के लिए युद्ध मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में मिलावट के खिलाफ हम कर रहे हैं. इसलिए शुद्ध दूध, मावा, पनीर और मिठाइयां मिले, यही हमारा संकल्प है. इसी प्रकार मध्यप्रदेश शिक्षित और स्वस्थ हो, इसके लिए हम राइट टू हेल्थ ला रहे हैं.