भोपाल। देशभर में आज ईद- उल- फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बार की ईद कुछ अलग है, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से लोगों को घरों में रहकर ही एक दूसरे को बधाई देनी पड़ रही है. इस मौके पर मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ- साथ प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने ईद की बधाई दी है.
सीएम शिवराज ने टवीट कर लिखा है कि, आपके घरों में बरकत और रहमत बरसे. ईद की दिली मुबारकबाद. इसके साथ ही सीएम ने संदेश भी दिया है. उन्होनें लिखा है कि, इस साल गले मिलकर नहीं, दिल से दिल को मिलाएं और मुबारकबाद दें. मास्क पहनें, दो गज की दूरी पर रहें. अपना और अपनों का खयाल रखें.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बधाई
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी टवीट कर समस्त देशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है. सिंधिया ने लिखा है कि, ईद के इस मुबारक मौके पर हम सब मिलकर देश में अमन-चैन, भाईचारा एवं खुशहाली के लिए दुआ करें.