मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्र- छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर दिया बापू का संदेश, प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने की अपील - सेंट जोसेफ को-एड स्कूल

भोपाल के सेंट जोसेफ को एड हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के मौके पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया. जिसमें राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को महात्मा गांधी के मार्गों पर चलने और उनके सिद्धांतों को अपनाने का संदेश दिया.

Students gave message to adopt Gandhiji's principles
छात्रों ने दिया गांधीजी के सिद्धांतों को अपनाने का संदेश

By

Published : Jan 21, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 5:55 PM IST

भोपाल।महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर प्रदेश में तरह- तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. साथ ही महात्मा गांधी के दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. राजधानी भोपाल के सेंट जोसेफ को एड स्कूल के छात्रों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर शहर के अलग-अलग क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक कर महात्मा गांधी के मार्गों पर चलने के लिए लोगों को संदेश दिया.

छात्रों ने दिया गांधीजी के सिद्धांतों को अपनाने का संदेश
स्वाच्छता का दिया संदेशसेंट जोसेफ को एड स्कूल के छात्रों ने राजधानी के आरटीओ ऑफिस में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने का संदेश दिया. इस मौके पर छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शहर को स्वच्छ रखने और प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने की अपील की. साथ ही लोगों को गुलाब का फूल देकर खुले में कचरा ना फेंकने की अपील की.गांधी जी के सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचा रहे छात्रछात्रों ने आरटीओ ऑफिसर संजय तिवारी को फूल देकर आईटीओ ऑफिस में सफाई रखने का संदेश दिया. आरटीओ ऑफिसर संजय तिवारी ने बताया कि छात्रों की यह पहल सराहनीय है. छात्र शहर भर में नुक्कड़ नाटक कर गांधी जी के संदेशों और सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं, उन्होंने कहा, इससे लोगों में स्वच्छता के लिए जागरूकता पैदा होगी.गांधीजी के मार्गों पर चलने के लिए की अपीलस्कूल की शिक्षिका ने बताया कि, महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष पर स्कूल में कई प्रोग्राम आयोजित किए गए. हर प्रोग्राम में महात्मा गांधी के सिद्धांतों और संदेशों को छात्रों ने दर्शाया है. वहीं अब शहर भर में छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में आरटीओ में स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया और लोगों से गांधीजी के मार्गों पर चलने के साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की.
Last Updated : Jan 21, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details