छात्र- छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर दिया बापू का संदेश, प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने की अपील - सेंट जोसेफ को-एड स्कूल
भोपाल के सेंट जोसेफ को एड हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के मौके पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया. जिसमें राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को महात्मा गांधी के मार्गों पर चलने और उनके सिद्धांतों को अपनाने का संदेश दिया.
छात्रों ने दिया गांधीजी के सिद्धांतों को अपनाने का संदेश
भोपाल।महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर प्रदेश में तरह- तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. साथ ही महात्मा गांधी के दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. राजधानी भोपाल के सेंट जोसेफ को एड स्कूल के छात्रों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर शहर के अलग-अलग क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक कर महात्मा गांधी के मार्गों पर चलने के लिए लोगों को संदेश दिया.
Last Updated : Jan 21, 2020, 5:55 PM IST