भोपाल। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा खेल से जोड़ने के मकसद से मध्यप्रदेश के खेल विभाग ने आज से समर कैंप की शुरूआत की है. 8 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों के लिए होने वाले समर कैंप में करीब 21 खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है.
खेल विभाग के समर कैंप की आज से शुरूआत, 21 खेलों की मिलेगी ट्रेनिंग - एमपी न्यूज
मध्यप्रदेश खेल विभाग ने छोटे बच्चों के लिए आज से सपर कैंप की शुरूआत की है. जिसमें तरह तरह के खेल रखे गये ताकि बच्चे अपना मनपंसद खेल सकें और पैरेंट्स को पता चल सके कि उनका बच्चा किस गेम में अच्छा खेलता है.
खेल संचालक डॉ थाउसेन ने बताया कि समर कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है और अब तक करीब एक हजार से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. उम्मीद की जा रही है कि भोपाल में तीन हजार से लेकर 5 हजार तक बच्चे इस कैंप में भाग ले सकते हैं.सपर कैंप में बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिये खेल विभाग ने 150 कोच को नियुक्त किया है.
इस बार समर कैंप में मल्टी स्पोर्ट्स किड्स फिटनेस प्रोग्राम को खासतौर पर रखा गया है. जिसमें साढे 4 साल से लेकर 9 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं. इसके साथ ही गोल्फ खेल का प्रशिक्षण भी इस बार समर कैंप में दिया जाएगा.