रीवा।मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) ने रविवार से साइकिल यात्रा की शुरुआत की. लेकिन यात्रा के शुरू होने से पहले ही गिरीश गौतम की सायकल चोरी होने की अफवाह मार्किट में उड़ गई. इस अफवाह का खंडन करते हुए गिरीश गौतम ने कहा कि मेरी सायकल मेरे पास है. चोरी नहीं हुई. हालांकि 2 साल पहले गिरीश गौतम की सायकल चोरी हुई थी. जानकारी के अनुसार जिस सायकल की चोरी की अफवाह उड़ी थी. उसकी कीमत 32 हजार रुपए है.
चलती ट्रेन से चोरी होने की उड़ी थी अफवाह
दरअसल, बीजेपी विधायक ने साइकिल यात्रा के लिए दो साइकिल खरीदी. भोपाल की साइकिल को गांव की यात्रा के दौरान बैकअप के रूप में रखना था. इसी कारण जब विधानसभा अध्यक्ष रेवांचल एक्सप्रेस से रीवा के लिए रवाना हुए तो साइकिल भी ट्रेन से रीवा ले जाने के लिए रखी गई. भोपाल से बीना के बीच ट्रेन से साइकिल चोरी होने की अफवाह फैल गई.
अब BJP के हुए Sachin, ईटीवी भारत को बताया क्यों छोड़ी Congress