मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष की साइकिल चोरी होने की उड़ी अफवाह, स्पीकर ने खुद किया खंडन

मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम (Madhya Pradesh Assembly Speaker Girish Gautam) की 24 अक्टूबर से साइकिल यात्रा की शुरुआत हुई. लेकिन यात्रा शुरू होने के पहले ही उनकी साइकिल चोरी की अफवाह उड़ गई. इस अफवाह ने जमकर सुर्खियां बटोरी. हालांकि स्पीकर ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि सायकल मेरे पास है. चोरी नहीं हुई.

Speaker bicycle stolen before journey started
यात्रा शुरू होने से पहले ही चोरी हो गयी विधानसभा अध्यक्ष की साइकिल

By

Published : Oct 24, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 10:20 PM IST

रीवा।मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) ने रविवार से साइकिल यात्रा की शुरुआत की. लेकिन यात्रा के शुरू होने से पहले ही गिरीश गौतम की सायकल चोरी होने की अफवाह मार्किट में उड़ गई. इस अफवाह का खंडन करते हुए गिरीश गौतम ने कहा कि मेरी सायकल मेरे पास है. चोरी नहीं हुई. हालांकि 2 साल पहले गिरीश गौतम की सायकल चोरी हुई थी. जानकारी के अनुसार जिस सायकल की चोरी की अफवाह उड़ी थी. उसकी कीमत 32 हजार रुपए है.

चलती ट्रेन से चोरी होने की उड़ी थी अफवाह

दरअसल, बीजेपी विधायक ने साइकिल यात्रा के लिए दो साइकिल खरीदी. भोपाल की साइकिल को गांव की यात्रा के दौरान बैकअप के रूप में रखना था. इसी कारण जब विधानसभा अध्यक्ष रेवांचल एक्सप्रेस से रीवा के लिए रवाना हुए तो साइकिल भी ट्रेन से रीवा ले जाने के लिए रखी गई. भोपाल से बीना के बीच ट्रेन से साइकिल चोरी होने की अफवाह फैल गई.

अब BJP के हुए Sachin, ईटीवी भारत को बताया क्यों छोड़ी Congress

सायकल यात्रा के शुभारंभ में वीडी शर्मा पहुंचे रीवा

सायकल यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा रीवा आए थे. मगर इस दौरान सायकल चौरी होने की अफवाह ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खंडन के बाद वीडी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरूआत की.

चुनावी 'रण' में उतरे दिग्गी राजा, बीजेपी पर किए तीखे 'प्रहार', मोदी-शाह पर की विवादित टिप्पणी

7 दिनों तक चलेगी यात्रा

जीआरपी प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि उन्हें साइकिल चोरी होने की जानकारी दी गई है, पर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. इससे ज्यादा उन्हें कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि रविवार को विधायक गिरीश गौतम अपने क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं. पड़रिया गांव से शुरू हुई ये यात्रा 31 अक्टूबर को देवतालाब में समाप्त होगी. समापन में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.

Last Updated : Oct 24, 2021, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details