भोपाल।राजधानी भोपाल की नवबहार सब्जी मंडी के लिए नया स्थान चयनित किया गया है. सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए सर्कल बनाए गए हैं, ताकि लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके.
सब्जी मंडी में करवाया गया सोशल डिस्टेंशन मेंटेन, बनाए गए सर्कल
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंशन मेंटेन करने के लिए सर्कल बनाए गए हैं, ताकि लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सकें.
सब्जी मंडी में करवाया गया सोशल डिस्टेंशन मेंटेन
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है, लेकिन सब्जी मंडी की दुकानें खोलने, बेचने और खरीदने की समय सीमा निश्चित की गई है. इस समय सीमा पर सब्जी मंडी में भारी भीड़ लग जाती है, जिससे संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. इसी खतरे से बचने के लिए नवबहार सब्जी मंडी रोड चिन्हित कर दुकान लगाने की अनुमति सुबह 6 बजे से 9 बजे तक की गई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए स्क्वायर और सर्कल बनाए गए हैं.
Last Updated : Mar 26, 2020, 9:00 PM IST