मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूलों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, घरों से पानी की बोतल नहीं ला रहे हैं छात्र

मध्य प्रदेश में सरकार ने स्कूलों को खोलने के साथ ही एक विशेष गाइडलाइन भी जारी की थी लेकिन अब प्रदेश के स्कूलों में गाइडलाइन को लेकर लापरवाही बरती जा रही है.

स्कूलों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
स्कूलों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Oct 4, 2021, 8:15 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार ने स्कूल खोल दिए हैं, लेकिन स्कूलों में बच्चे गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. गाइडलाइन के तहत बच्चों को घर से पानी की बोतल लाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन कई बच्चे घरों से खुद की पानी की बोतल नहीं ला रहे हैं. बच्चे स्कूल की टंकियों का पानी पी रहे हैं, जिसके कारण कई बच्चे बीमार भी हो रहे हैं.

स्कूलों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

मध्य प्रदेश में सरकार ने पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोल दिए हैं. स्कूल में बच्चों के आने के लिए गाइडलाइन भी बनाई गई है. इस गाइड लाइन के तहत बच्चों को घर से बोतल में पानी लाने और अपनी बोतल को किसी के साथ शेयर नहीं करने के निर्देश हैं. लेकिन बच्चे घर से पानी नहीं लाकर स्कूल की टंकी से पानी पी रहे हैं.

टंकी से पानी पी रही थी छात्राएं

ईटीवी भारत की टीम ने भोपाल में कई स्कूलों का दौरा किया. पहले टीम नवीन स्कूल पहुंची, जहां बच्चे घर से पानी लाने की बजाय स्कूल में लगी टंकी का पानी पी रहे थे. बच्चों से स्कूल की टंकी का पानी पीने का कारण पूछा गया, तो उनका कहना था कि वे घर से पानी लेकर आए थे लेकिन अब वो खत्म हो गया है. जबकि कुछ बच्चों ने बोला कि वे घर से पानी नहीं लाए थे.

इंदौर सांसद की कार का कटा चालान, कार छोड़कर कार्यकर्ता की बाइक से रवाना हुए शंकर लालवानी

स्कूलों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

इसके बाद ईटीवी की टीम सात नंबर स्थित सरोजिनी नायडू स्कूल पहुंची. यहां भी स्कूली छात्राएं टंकी का पानी पीते हुए नजर आए. कुछ बच्चे बोतल नहीं होने की वजह से हाथों से पानी पी रहे थे, तो कुछ छात्राएं अपनी सहेलियों की बोतल लेकर पानी पी रही थी. इतना ही नहीं स्कूलों में इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग भी हवा हो चुकी है. कई स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details