मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में कोरोना: अब तक 9 पॉजिटिव केस आये सामने - MP CORONA

दुनियाभर में फैले कोरोना को देखते हुए मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है. भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर को राज्य स्तरीय कोरोना वायरस के उपचार का केंद्र बनाया गया है.

So far 9 positive cases of corona virus have been reported in Madhya Pradesh
कोरोना

By

Published : Mar 25, 2020, 7:56 AM IST

Updated : Mar 25, 2020, 8:19 AM IST

भोपाल। कोरोना वायरस से बचाव के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में अब तक 9 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आएं हैं. जिनमें से 6 जबलपुर, 1 भोपाल,1 शिवपुरी और 1 ग्वालियर के हैं. जिसे देखते हुए अब प्रदेश में सुविधाओं को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है.

मेमोरियल हॉस्पिटल को बनाया गया उपचा केंद्र

भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर को राज्य स्तरीय कोरोना वायरस के उपचार का केंद्र बनाया गया है. जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, सभी जरूरी उपकरण, वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही एडवांस मेडिकल कॉलेज को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के लिए 500 बेड रिज़र्व किये गए हैं.

कोरोना संक्रमण से सम्बंधित आने वाले कॉल्स और संदेशों को देखने के लिए 85 कमबेट टीम बनाई गई है. जो व्हाट्सएप और फोन पर आने वाले कॉल को सर्च कर जांच के लिए भेजी जाती है. इस टीम में डॉक्टर, नगर निगम, पुलिस अधिकारी रखे गए हैं. भोपाल में अभी तक केवल एक पॉजिटिव केस आया है. जिसमें मरीज के छह परिजनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.

वहीं जो लोग विगत दिनों में विदेशों से आए हैं, इन सभी को आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही 43 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. सुल्तानिया अस्पताल में तीन महिलाएं कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. ऐसी खबरें चल रही थी, जो कि पूरी तरह से गलत है. प्रदेश स्तर में अभी तक कुल 134 सैम्पल्स जांच के लिए एनआईवी पुणे, इंदिरा गांधी मेडीकल कॉलेज नागपुर,एम्स भोपाल और एनआईआर टीएच जबलपुर भेजे गए थे. जिनमें से 9 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. साथ ही 95 नेगेटिव और 30 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

Last Updated : Mar 25, 2020, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details