मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM हेल्पलाइन में क्राइम कंपलेंट निराकरण में छोटे जिलों ने मारी बाजी, खरगोन-सीधी बने नंबर एक

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आम आदमी को राहत दिलाने के लिए सीएम हेल्पलाइन की हर महीने सख्ती से मॉनीटरिंग की जा रही है. इसी कड़ी में एमपी पुलिस की एक जिला रैंकिंग सरकार ने जारी की है. जिसमें छोटे जिले सीधी और खरगोन ने अपने-अपने समूहों में पहला स्थान प्राप्त किया है. जबकि इंदौर और भोपाल को क्रमश: 23वां और 24वां स्थान ही मिल सका है.

cm helpline
सीएम हेल्पलाइन

By

Published : Apr 21, 2023, 7:46 PM IST

भोपाल। पुलिस के पास सीएम हेल्पलाइन के जरिए रोजाना आने वाली शिकायतों की हर महीने मॉनीटरिंग की जाती है. मार्च माह में की गई मॉनीटरिंग के बाद जो रैंकिंग तैयार की, उसकी सूची 20 अप्रैल को एमपी पुलिस ने जारी की. यह सूची 52 जिलों को दो समूहों में बांटकर यानी 26-26 की लिस्ट जारी की गई है. 500 से अधिक मामले वाले जिलों को समूह एक में रखा गया है, जबकि 500 से कम वाले जिलों को समूह दो में रखा गया है. रैंकिंग जारी हुई तो इसमें समूह एक में सीधी और दो में खरगोन ने फर्स्ट रैंक हासिल की.

क्राइम कंपलेंट निराकरण में सीधी नंबर वन

सीधी को मिली 855 शिकायतें: सीधी जिले को 855 शिकायतें प्राप्त हुई थी तो इनका समयबद्ध तरीके से निराकरण करने पर इस जिले को कुल वेटेज स्कोर 91.63 मिला. जबकि इसी सूची में शामिल इंदाैर को 80.1 स्कोर मिला और रैंक आई 23वीं. हालांकि इंदौर को ए ग्रेड मिला है. वहीं भोपाल को 79.5 स्कोर के साथ 24वां स्थान मिला है और इसे बी ग्रेड मिली है. जबकि इंदौर और भोपाल में कमिश्नर प्रणाली सिस्टम लागू है. क्राइम केस की नियमित समीक्षा और मॉनीटरिंग के लिए अफसरों की फौज तैनात की गई है. इसमें एक कमिश्नर, दो एडिशनल कमिश्नर, 4 डिप्टी कमिश्नर, 4 एडिशल डिप्टी कमिश्नर, 12 असिस्टेंट कमिश्नर शामिल हैं.

क्राइम कंपलेंट निराकरण में खरगोन नंबर वन

कुछ खबर यहां पढ़ें

दोनों समूहों में इन जिलों ने बनाया टॉप 5 में अपना स्थान: समूह एक में - सीधी जिले को 91.63 स्कोर के साथ पहला, कटनी जिला को 89.81 स्कोर के साथ दूसरा, सतना जिले को 87.6 स्कोर के साथ तीसरा, रीवा जिले को 86.32 स्काेर के साथ चौथा और छिंदवाड़ा जिले को 85.88 स्कोर के साथ पांचवा स्थान मिला है. वहीं दूसरे समूह में खरगोन को 91.95 स्काेर के साथ पहला, निवाड़ी जिले को 91.02 स्कोर के साथ दूसरा, आदिवासी झाबुआ जिले को 88.78 स्कोर के साथ तीसरा, टीकमगढ़ जिले को 88.57 स्कोर के साथ चौथा और अनुपपूर जिले को 87.87 स्कोर के साथ पांचवा स्थान मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details