मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रृंखला उत्तराधिकार कार्यक्रम का आयोजन, गायकों ने दी रंगारंग प्रस्तुति - series succession program

राजधानी के मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में श्रृंखला उत्तराधिकार कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें गायन, वादन और लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गईं. निमाड़ी गायन और भारिया जनजाति नृत्यों की प्रस्तुति संग्रहालय सभागार में हुई.

श्रृंखला उत्तराधिकार कार्यक्रम

By

Published : Nov 18, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 1:30 PM IST

भोपाल। गायन, वादन और नृत्यों पर केंद्रित श्रृंखला उत्तराधिकार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें निमाड़ी गायन और भारिया जनजाति के नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय के सभागार में आयोजित की गई.

भोपाल में श्रृंखला उत्तराधिकार कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत विभा शर्मा ने अपने साथी कलाकारों के साथ निमाड़ी गायन से की. उन्होंने सर्वप्रथम 'लेवो लेवो वासुदेव जी' गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद कलाकारों ने अपने कलात्मक गायन कौशल से 'नंद घर झूलरिया पालना' और 'छोरा नंदन का रंगी दीजो राधे जी' गीत प्रस्तुत किया. गायन सुनकर सभागार में मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए. इसके बाद कलाकारों ने 'तुम तो आवजो हो रे अंबा' और 'श्रावण मास का गीत प्रस्तुत किया.

गणगौर नृत्य के बाद भडम और सेताम नृत्य की प्रस्तुतियां सभागार में आयोजित की गईं. इस दौरान कई बार श्रोताओं और दर्शकों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन ताली बजाकर किया.

Last Updated : Nov 18, 2019, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details