मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में आदिवासी पर पेशाब करने, CM शिवराज के पीड़ित के पैर धोने पर छिड़ी जंग! BJP-कांग्रेस दोनों ने बनाई जांच समिति

सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी युवक से खुद सीएम शिवराज मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की. हालांकि बीते दिनो युवक ने अपने साथ हुए कृत्य को नकारते हुए एफिडेविड पेश किया था. बीजेपी ने भी मामले की जांच के लिए समिति बनाई है जिसपर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. आरोपी को जेल भेजा जा चुका है.

Sidhi Urination Case
शिवराज ने आदिवासी युवक के धोए पैर

By

Published : Jul 6, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Jul 6, 2023, 12:59 PM IST

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा

भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी पेशाब मामले के पीड़ित आदिवासी दशमत से सीएम हाउस भोपाल में मुलाकात की. सीएम शिवराज ने गुरुवार को सीएम हाउस में पीड़ित युवक के पैर धोकर माफी मांगी और हालचाल लिया. सीएम बोले मैं इस घटना से द्रवित हूं. इससे पहले इस मामले में आदिवासियों पर बीजेपी सरकार द्वारा जुल्म कराए जाने का आरोप लगाते कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. मामला आदिवासी से जुड़ा हुआ है लिहाजा सत्ता और संगठन दोनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में देर नहीं की. सीधी पेशाब कांड को लेकर प्रशासन जांच कर रही है आरोपी प्रवेश शुक्ला को जेल भेज दिया गया है घर बुलडोजर से जमीदोज कर दिया गया है. बीजेपी और कांग्रेस ने भी पार्टी की तरफ से जांच समिति बनाई है.

भाजपा ने जांच समिति बनाई कांग्रेस ने किया कटाक्ष:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राज्य कुल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल की अध्यक्षता में 4 सदस्य समिति गठित की जो कि पूरे मामले की जांच करेगी और इस जांच समिति में आदिवासी विधायक ही शामिल किए गए हैं लेकिन अब सत्ता कमेटी बनाने के बाद बीजेपी ही विवादों में घिर गई है. कहा यह जा रहा है की जब प्रशासन ने कार्रवाई की है और मुख्यमंत्री ने आरोपी के खिलाफ रासुका लगाने के आदेश भी दिए तो आखिर अब बीजेपी जांच दल गठित कर क्या दर्शना चाहती है.

अरुण यादव ने बीजेपी सत्ता और संगठन में बताई फूट:कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि शिवराज सिंह वीडी शर्मा के बीच कोल्ड वार खुलकर सामने आ गया है उन्होंने कहा क्या भाजपा संगठन को अपनी सरकार पर भरोसा नहीं है. बीजेपी नेता द्वारा आदिवासी पर पेशाब करने के मामले में सियासी हंगामा भी देखा जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता आमने-सामने हैं. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और कमलेश्वर पटेल पीड़ित के घर वापसी के लिए घर के बाहर ही धरने पर बैठे, तो वही विधायक केदार शुक्ला कांग्रेसियों को आंगन से बाहर निकालने के लिए धरने पर बैठ गए.

वेदिका के हत्यारे के खिलाफ नरमी क्यों:आदिवासियों पर इस वक्त सियासी दल पूरी तरह से फोकस हैं. सीधी पेशाब कांड में फौरन कार्रवाई की गई .24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसका अवैध निर्माण ढा दिया गया लेकिन इसी तरह की एक घटना जबलपुर में जून में हुई थी. जहां एक बीजेपी नेता ने वेदिका ठाकुर नाम की युवती को अपने कार्यालय में गोली मार दी थी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस बीच आरोपी ने सरेंडर किया, पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. इस तरह के मामले में प्रशासन आरोपियों घर पर बुलडोजर की कार्रवाई तत्काल करता है लेकिन आज तक आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई. सूत्रों का कहना है कि आरोपी को एक बड़े नेता का संरक्षण मिला हुआ है, नगर निगम ने 2 नोटिस भेजे लेकिन कार्रवाई नहीं की गई.

Also Read

कड़ी कार्रवाई:वीडी शर्मा ने बोला की सीधी के अंदर भी हम लोगों ने कहा था कि जिस प्रकार से घटना हुई अत्यंत दुर्भाग्यजनक है और उन लोगों को भी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ हमारे मुख्यमंत्री ने, हमारी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. एनएसए से लेकर के उनकी गिरफ्तारी से लेकर हर प्रकार से उनके खिलाफ उस प्रकार के कृत्य करने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं गया और कड़ी कार्रवाई होगी.

BJP का जांच समिति: शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में चार लोगों की समिति बनाई है. राम लाल रौतेलजी हमारे वरिष्ठ नेता हैं. निगम मंडल के वो हमारे अध्यक्ष हैं कैबिनेट का उनका दर्जा है. उनके नेतृत्व में शरद कौल, विधायक, अमर सिंहजी विधायक और संगठन की ओर से कांतिदेव सिंहजी प्रदेश के हमारे उपाध्यक्ष हैं. चार लोग सीधी की घटना पर जाकर के सारी चीजों को गंभीरता के साथ उस घटना की जांच करेंगे. और संगठन को इसकी रिपोर्ट करेंगे. इसलिए उस घटना में भी वहां किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

बीजेपी ने शिवपुरी की घटना पर कांग्रेस से पूछे सवाल: वी डी शर्मा ने शिवपुरी की घटना पर कांग्रेस को घेरा, उन्होंने कहा जो शिवपुरी की घटना हुई है ये अत्यंत दुर्भाग्यजनक जनक है. इसके बारे में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. मैं पुनः कहता हूं कांग्रेस के नेताओं के मुंह पर ताला लगा हुआ है. इस घटना पर कोई कुछ नहीं बोलेंगे. क्योंकि वोट बैंक की पॉलिटिक्स चौबीस घंटे करते हैं. दलित भाई और हमारे केवट समाज के भाई के साथ भी इस प्रकार की घटना हुई है. ये मप्र कांग्रेस के लोगों से भी इसके बारे में पूछना चाहिए.
Last Updated : Jul 6, 2023, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details