भोपाल। राजधानी भोपाल के शक्ति नगर के शक्ति कॉन्प्लेक्स में आग लगने का मामला सामने आया है. आग की चपेट में आने से चार दुकान और एक रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गए. रहवासियों की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.
राजधानी भोपाल में दुकान और रेस्टोरेंट में लगी आग, लाखों का माल खाक - bhopal news
प्रदेश की राजधानी भोपाल के शक्ति नगर में आग लगने से चार दुकान जलकर खाक हो गई , जिसमें लाखों रूपए का नुकसान होना बताया जा रहा है.
राजधानी में दुकान और रेस्टोरेंट में लगी आग
राजधानी में आए दिन आगजनी की घटना सामने आ रही हैं. बता दें कि सोमवार को राजधानी भोपाल के शक्ति नगर के शक्ति कॉन्प्लेक्स में आग लगने से चार दुकान जलकर खाक हो गई. वहीं एक रेस्टोरेंट भी चपेट में आ गया. जिसके चलते लाखों का माल जलकर खाक हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत यह रही कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई.