भोपाल।मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह के सत्ता संभालते ही राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है. इसी बीच मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार भी कर दिया गया है. अब सियासी गलियारों में विभागों के बंटवारे की चर्चा जोरों पर है. इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली पहुंचे हैं. जहां पर वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके निवास पर मुलाकात करेंगे, जिसके बाद प्रदेश में विभागों के आवंंटन पर महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है.
आज दिल्ली में राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे शिवराज, भोपाल लौटते ही हो सकता है विभागों का बंटवारा - विभागों का बंटवारा
मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सभी मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ तो ले ली है, लेकिन विभागों के आवंटन को लेकर खींचतान अब भी जारी है. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिवराज दिल्ली में उनके निवास पर मुलाकात करेंगे. जिसके बाद भोपाल पहुंचकर मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जा सकता है.
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री
शिवराज के मंत्रिमंडल में जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे का दबदबा देखा गया है, वहीं विभाग आवंटन किस प्रकार किया जाता है, इस पर भी सभी की निगाहें टिकी हैं. मंत्रिमंडल में पुराने और अनुभवी चेहरों को जगह नहीं दी गई है, बल्कि सिंधिया समर्थक 14 पूर्व विधायकों को मंत्री बनाया गया है.
Last Updated : Jul 5, 2020, 5:27 PM IST