मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivraj Warns Officers शिवराज की अफसरों को चेतावनी, भ्रष्ट और दोषियों पर तत्काल लें एक्शन! मैं एक्शन लूंगा तो हो जाएगी दिक्कत

Shivraj warns officers: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार का दावा है कि वो भ्रष्ट अधिकारियों पर जमकर चाबुक चला रही है (action on corruption cases in mp). किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भले ही आरोपी कोई भी हों मगर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है (mp zero tolerance policy on corruption) और मैदान में चुस्त दुरुस्त के साथ ही उन लोगों की तैनाती होगी जिनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा होगा. अगर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए या फिर करप्शन के मामलों में एक्शन लेने में हीला-हवाली की तो सीएम शिवराज का अधिकारियों पर चाबुक चलेगा. (Shivraj warns officers on corrupt employees)

mp zero tolerance policy on corruption
शिवराज की अफसरों को चेतावनी

By

Published : Oct 29, 2022, 2:55 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में आ रही लगातार गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की शिकायतों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर तल्ख हो गए हैं और उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों से कहा है कि गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करें नहीं तो मैं एक्शन लूँगा. राज्य के महिला बाल विकास विभाग के 104 कर्मचारियों पर कार्रवाई हो चुकी है वहीं 26 को नौकरी से बाहर कर दिया गया है. मुख्यमंत्री चौहान ने विकास गतिविधियों और जन-कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में निवास कार्यालय से मंत्रीगण और विधायक साथियों से वर्चुअली बैठक लेते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार के प्रति राज्य शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति है. (Shivraj warns officers on corrupt employees) (mp zero tolerance policy on corruption)

एमपी में कितने भ्रष्ट लोगों पर एक्शन हुआ: एमपी में भ्रष्टाचार के मामलों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है, जहाँ गड़बड़ होगी वहाँ दोषियों को तत्काल दंडित किया जाएगा. (MP State Women Child Development) महिला बाल विकास विभाग में 104 लोगों पर कार्रवाई की गई है और 26 को नौकरी से बाहर किया गया है. मुख्यमंत्री चौहान ने अफसरों से कहा कि जो भी गड़बड़ी की शिकायतें सामने आती हैं या अखबारों में रिपोर्ट शक्ति हैं उन्हें गंभीरता से लें अफसरों ने एक्शन नहीं लिया तो मैं कर लूंगा. उन्होंने आगे कहा कि जनता को राहत देने के लिए स्वच्छ प्रशासनिक व्यवस्था का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है. मैदानी पोस्टिंग में कर्मठ और संवेदनशील अधिकारी-कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी.

MP Mission 2023 शिवराज के राज में पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का राज, बोले कमलनाथ-उमा भारती कुछ भी कर लें सरकार खुद नशे में है

एमपी में करप्शन पर जीरो टॉलसेंस की नीति: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मंत्री तथा विधायक अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों के रख-रखाव के लिए सक्रिय रहें. प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों और स्व-सहायता समूह की बहनों के साथ सतत संवाद करें. यह सुनिश्चित किया जाये कि योजनाओं और विकास गतिविधियों का संचालन पूरी पारदर्शिता के साथ हो. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में जुड़े पात्र हितग्राहियों से संवाद के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे। जिलों में संचालित विकास गतिविधियों और जन- कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिर्ंग मीटिंग का क्रम जारी रहेगा। विधायक इन बैठकों में सक्रियता से भाग लें.

(shivraj threats officers for action on corruption) (corruption cases in mp increased) (action on corruption cases in mp) (Shivraj warns officers) (mp zero tolerance policy on corruption) Agency-IANS

ABOUT THE AUTHOR

...view details