भोपाल। सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने झूठे वचन पत्र के सहारे लोगों से वोट मांगे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है. झूठे वचन पत्र पर ही उन्होंने पिछली बार वोट मांगे थे और कोई वचन पत्र पूरा नहीं किया. सीएम शिवराज ने एक बार फिर कमलनाथ से सवाल किया. उन्होंने कहा कि 200 से लेकर 500 हेक्टेयर विशेष कृषि क्षेत्र विकसित किए जाने के साथ एक ही स्थान पर कृषि उपकरण सिंचाई, विद्युत, बीज उपचार, मिट्टी परीक्षण, भंडारण की सुविधा देने और इन क्षेत्रों में मंडी कर से मुक्त करने का वादा कमलनाथ और कांग्रेस ने किया था. इनका क्या हुआ.
झूठ बोलना कांग्रेस की आदत :सीएम शिवराज ने कहा कि झूठे वादे करना, झूठ बोलना और जनता को भ्रमित करना. यही कांग्रेस और कमलनाथ का काम है. शिवराज ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि पूरी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्हें समरसता दिखाई नहीं दी. आखिर पूरी भारत जोड़ो यात्रा में देश के खिलाफ बात करने वाले लोग आपके आसपास क्यों थे और आखिर इस यात्रा से देश को क्या मिला. राहुल गांधी की मानसिक आयु पर मुझे संदेह होता है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर उन्होंने कोई बात ही नहीं की, बल्कि उद्योगपतियों पर बात करते रहे.