मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivraj Vs Kamal Nath दोनों तरफ से फिर सवालों की सियासत, जवाब न उधर से न उधर से

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे के वादे जनता को बताने में जुटी हुई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से सवाल किया है. दूसरी तरफ, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने भी सीएम शिवराज से सवाल पूछा. खास बात यह है कि दोनों तरफ से सवाल ही पूछे जा रहे हैं, जवाब कोई नहीं दे रहा. यही आरोप दोनों भी एक-दूसरे पर लगा रहे हैं कि जवाब क्यों नहीं देते.

Shivraj Vs Kamal Nath
कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी

By

Published : Feb 8, 2023, 1:38 PM IST

कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी

भोपाल। सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने झूठे वचन पत्र के सहारे लोगों से वोट मांगे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है. झूठे वचन पत्र पर ही उन्होंने पिछली बार वोट मांगे थे और कोई वचन पत्र पूरा नहीं किया. सीएम शिवराज ने एक बार फिर कमलनाथ से सवाल किया. उन्होंने कहा कि 200 से लेकर 500 हेक्टेयर विशेष कृषि क्षेत्र विकसित किए जाने के साथ एक ही स्थान पर कृषि उपकरण सिंचाई, विद्युत, बीज उपचार, मिट्टी परीक्षण, भंडारण की सुविधा देने और इन क्षेत्रों में मंडी कर से मुक्त करने का वादा कमलनाथ और कांग्रेस ने किया था. इनका क्या हुआ.

झूठ बोलना कांग्रेस की आदत :सीएम शिवराज ने कहा कि झूठे वादे करना, झूठ बोलना और जनता को भ्रमित करना. यही कांग्रेस और कमलनाथ का काम है. शिवराज ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि पूरी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्हें समरसता दिखाई नहीं दी. आखिर पूरी भारत जोड़ो यात्रा में देश के खिलाफ बात करने वाले लोग आपके आसपास क्यों थे और आखिर इस यात्रा से देश को क्या मिला. राहुल गांधी की मानसिक आयु पर मुझे संदेह होता है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर उन्होंने कोई बात ही नहीं की, बल्कि उद्योगपतियों पर बात करते रहे.

CM शिवराज का कमलनाथ से तीसरा सवाल- फसल बीमा योजना का लाभ कितने किसानों को मिला

कमलनाथ ने भी किया पलटवार :दूसरी तरफ, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हंसना और गाल फुलाना, दोनों एक साथ नहीं हो सकते. इसी तरह सत्ता और विपक्ष में बैठना भी एक साथ नहीं हो सकता. सौदेबाजी से आप मुख्यमंत्री तो बन गए लेकिन पद की गरिमा नहीं समझ पाए. कमलनाथ ने कहा कि आप किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहे. मध्य प्रदेश की जनता की ओर से मैं 11वां सवाल पूछ रहा हूं, हिम्मत है तो उसका जवाब दीजिए. कमलनाथ ने सवाल किया है कि हर हाथ एक काज योजना के तहत प्रदेश के हर परिवार के एक बेरोजगार व्यक्ति की आय सुनिश्चित करने का वादा किया गया था, लेकिन सरकार ने वादा क्यों नहीं निभाया और क्यों प्रदेश में आज 30 लाख से ज्यादा पंजीकृत बेरोजगार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details