शिवराज इस्तीफा दे बने संत बठिंडा।भारत देश में गाय पर लोगों की आस्था तो है, लेकिन गाय के नाम पर राजनीति करने वाले हमारे राजनेताओं ने गायों की बेहतरी के लिए एक रुपये का भी दान नहीं दिया होगा. भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता अक्सर गायों की दुर्दशा के लिए एक-दूसरे को कोसते रहते हैं, लेकिन गो-शालाओं को दान देने में दोनों ही पार्टियां घनघोर कंजूस साबित हुई हैं.
गौ माता के लिए भारत भ्रमण:इंसान ही है जो प्रकृति के सभी प्राणियों को एक समान नजर से देखता है. इस धरती पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनके लिए संघर्ष करते हैं और अपनी सारी सुख-सुविधाओं को त्याग देते हैं. हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं उसका फैसला एक वक्त आपको हैरान कर देगा. तो दूसरी बार आपको गर्व होगा. इस युवक ने अपनी लाखों रुपये की नौकरी को अलविदा कह दिया है. गौमाता को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए पूरा भारत घूम रहा है.
यहां से शुरू हुआ सफर:राजस्थान के जयपुर के रहने वाले युवक शिवराज सिंह शेखावत पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, उन्होंने गौमाता के लिए देश भर में पदयात्रा करने का मन बना लिया है. इस युवक की यात्रा दिसंबर 2021 में रामेश्वरम तमिलनाडु से शुरू होकर पंजाब पहुंची. यह युवक प्रतिदिन 25 किमी की दूरी तय करता है. शेखावत ने कहा कि, ठाकुर जी की कृपा से अब वह पूरे देश में यह यात्रा पैदल ही कर रहा है. गौ माता को राष्ट्रीय दर्जा देने के लिए उन्हें पंजाब आए लगभग एक महीना हो गया है.
BJP समर्थक है या कांग्रेस से ताल्लुक रखता है CM शिवराज पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक?
शिवराज की अपील:लोगों से अपील करते हुए शिवराज सिंह ने बताया कि, वह नामी कंपनियों में काम कर चुके हैं, लेकिन ठाकुर जी की कृपा से गौ माता की गरिमा को पुनः स्थापित करने की उनकी यात्रा जारी है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि, आज की युवा पीढ़ी धर्म से दूर होती जा रही है. जितना हो सके गौ माता से संबंधित उत्पादों का उपयोग करना चाहिए. इससे लोगों को गौमाता के बारे में पता चलेगा और देशी गायों के बारे में लोग जागरूक होंगे. उन्होंने कहा कि यह यात्रा पंजाब से हरियाणा फिर दिल्ली और राजस्थान तक जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को गौ माता के बारे में बताया जा सके.