दिल्ली/भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का मुद्दा दिल्ली विधानसभा चुनाव में जमकर गूंज रहा है. इस मुद्दे पर आप, बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार बयान बाजी कर रहे हैं. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीएम केजरीवाल पर पलटवार करते हुए जमकर निशाना साधा है.
CAA पर दिल्ली की 'जंग', शिवराज ने केजरीवाल पर लगाया शाहीन बाग पर सियासत का आरोप - Arvind kejriwal
शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रोटेस्ट पर दिल्ली की सियासत भी गरमा गई है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर सियासी फायदे के लिए शाहीनबाग पर सियासत करने का आरोप लगाया है.
शिवराज सिंह ने कहा कि, बीजेपी चुनावी फायदे के लिए किसी मुद्दे को नहीं उठाती है. शिवराज ने केजरीवाल से पूछा कि, क्यों आपकी सरकार के उपमुख्यमंत्री ने कहा था, कि वो शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के साथ हैं. शिवराज ने कहा कि करो तुम और दोष बीजेपी को दो, ये नहीं चलेगा.
शिवराज सिंह ने कहा कि, आम आदमी पार्टी को लग रहा है कि शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन से उसे नुकसान हो सकता है, इसलिए वो बीजेपी को दोष दे रहे हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि, चुनावी फायदे के लिए बीजेपी दंगे करवा रही है.