मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रणदीप सुरजेवाला के बयान पर सीएम शिवराज का पटलवार, सोनिया और राहुल गांधी पर दागे सवाल, बोले- आप का क्या है मानना? - रणदीप सुरजेवाला के बयान पर सीएम शिवराज

Randeep Surjewala Controversial Statement: एमपी के सीएम शिवराज ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर पलटवार किया है, इसके साथ ही सीएम ने सुरजेवाला के बयान को लेकर सोनिया और राहुल गांधी से भी सवाल पूछा है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा-

shivraj singh chouhan on randeep surjewala
रणदीप सुरजेवाला के बयान पर सीएम शिवराज

By

Published : Aug 14, 2023, 3:32 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 3:54 PM IST

रणदीप सुरजेवाला के बयान पर सीएम शिवराज का पटलवार

भोपाल।गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटलवार किया है. दरअसल हरियाणा के कैथल में एक सभा में सुरेजावाला ने भाजपा को वोट देने वालों को और पार्टी समर्थकों को राक्षस करार दिया था, जिस पर अब पलटवार करते हुए शिवराज ने मध्यप्रदेश की जनता को भगवान तुल्य बताया है.

सीएम ने सोनिया और राहुल गांधी से पूछा सवाल:रणदीप सुरजेवाला के बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पटलवार करते हुए कहा है कि "जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. कांग्रेस नेता जनता को 'राक्षस' कह रहे हैं, क्या बीजेपी को वोट देने वाले करोड़ों लोग राक्षस हैं? मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप जनता को राक्षस मानते हैं?"

मध्यप्रदेश के पुजारी हैं सीएम शिवराज:सीएम ने ये भी कहा कि "मोहब्बत की दुकान चलाने वाले जनता को राक्षस मानते हैं, लेकिन मैं हमेशा ये कहता हूं मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, उसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान है और उनका पुजारी शिवराज सिंह चौहान है."

Read More:

सुरजेवाला ने बीजेपी समर्थकों को बताया राक्षस: रविवार को हरियाणा के कैथल में कांग्रेस जन आक्रोश प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला विवादित बयान देते हुए कहा था कि "बीजेपी और जेजेपी(जननायक जनता पार्टी) को जो लोग वोट देते हैं, इसके अलावा जो लोग भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से आज उन लोगों को श्राप देता हूं." फिलहाल अब रणदीप सुरजेवाला के इस विवादित बयान को लेकर सियासत गरमा गई है.

Last Updated : Aug 14, 2023, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details