भोपाल।मध्यप्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई है. इस बार प्रदेश का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बनाया गया है. मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के 13 दिन बाद शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. मोहन यादव के लिए मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया है. सीएम हाउस छोड़ने के पहले शिवराज ने सीएम हाउस में तैनात सुरक्षा कर्मियों से विदाई ली तो माहौल भावुकताभरा हो गया. बता दें कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के डेढ़ साल को निकाल दें तो शिवराज सीएम हाउस में करीब साढ़े 16 साल तक रहे. अब शिवराज सिंह का नया ठिकाना राजधानी भोपाल के लिंक रोड़ नंबर 1 स्थित बंगला नंबर 8, 74 बंगला हो गया है. Shivraj vacates CM House
2 करोड़ से तैयार हुआ नया बंगला :शिवराज सिंह चौहान को सांसद रहते 2005 में 74 बंगला का यह बंगला अलॉट हुआ था. कमलनाथ सरकार जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास के लिए बी-8 के साथ बी-9 को भी मिला लिया. बताया जाता है कि इसके निर्माण और रिनोवेशन पर करीबन 2 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. कांग्रेस ने इसको लेकर विधानसभा में सवाल भी पूछा था. उधर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भले ही सीएम हाउस खाली कर दिया हो, लेकिन कई पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों ने अब तक बंगले खाली नहीं किए हैं. इस वजह से जीतकर आए सीनियर विधायकों और मंत्रियों को अब तक बंगले अलॉट नहीं किए जा सके हैं. Shivraj vacates CM House