रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मानस भवन में एक अलग नजारा देखने को मिला जब भाई ने बहनों को राखी बांधी, राखी को रक्षा सूत्र के रूप में बांधने वाले कोई और नहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे और उन्होंने इस मौके पर बहनों की रक्षा का संकल्प लिया पूर्व सीएम और उनकी पत्नी साधना सिंह ने कहा कि हम परंपरा बदलना चाहते हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को बांधी राखी, रक्षा करने का किया वादा - पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
रक्षाबंधन के पर्व पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मानस भवन में अपनी बहनों को राखी बांधकर उनकी रक्षा करने का वादा किया.
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर भोपाल में बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत रक्षा सूत्र बांधा गया ,पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने छोटी-छोटी बच्चियों को राखी बांधी खास बात यह है कि हर राखी पर बेटी बचाओ का संदेश लिखा हुआ था,बेटियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन मना रहे हैं खास बात यह है कि शिवराज सिंह चौहान से राखी बंधवाने के लिए जहां कई सारी छोटी छोटी बच्चियां कार्यक्रम में मौजूद थी तो वहीं शिवराज को राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम बहने भी पहुंची थी , इन महिलाओं ने कहा कि भाई और बहन के रिश्ते में ना कोई धर्म आड़े आता है और ना ही कोई जाति ,इस मौके पर उन्होंने कहा कि 7 सितंबर को भोपाल में बेटी बचाओ मार्च निकाला जाएगा जिसमें सभी धर्म गुरु समाज के प्रतिष्ठित लोग और छात्र छात्राओं समेत आम नागरिक शामिल होंगे .
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मानस भवन में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने छोटी-छोटी बच्चियों को राखी बांध उनकी रक्षा का संकल्प लिया इस मौके पर उनकी पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ मौजूद रही