भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसानों से जुड़े तीन विधेयकों को लेकर सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस लगातार इन विधेयकों को किसान विरोधी बता रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बिलों का विरोध करना किसान विरोधी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि इस बिल से किसानों को अपनी उपज के अच्छे दाम मिल रहे हैं तो फिर कांग्रेस को क्या आपत्ति है.
किसानों से जुड़े विधेयकों का विरोध करने वाले किसान विरोधी- सीएम शिवराज - सीएम शिवराज ने कांगेस को बताया किसान विरोधी
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसानों से जुड़े तीन विधेयकों का कांग्रेस समेत लगभग सभी विपक्षी पार्टीयां विरोध कर रही हैं. ऐसे में सीएम शिवराज ने कहा है कि बिलों का विरोध करना किसान विरोधी है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झूठ बोलना और भ्रम फैलाना कांग्रेस की फितरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसान एग्रीमेंट करके अपनी फसल किसी को बेचता है, और यदि इससे अच्छे दाम किसानों को मिलते हैं तो इसमें क्या खराबी है. वस्तु अधिनियम में स्टॉक की लिमिट को अनलिमिटेड कर दिया गया है, जिससे किसानों के फसलों को ज्यादा बिक्री होगी, साथ ज्यादा मुनाफा भी मिलेगा,
उन्होंने कहा कि मोदी के नाम से ही विरोधी नींद से उठ कर उनका विरोध करने लगते हैं. यह सभी बिल किसानों के हित में लाए गए हैं, और इसका विरोध करना ही किसान विरोधी है.