भोपाल। मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनते ही शिवराज सिंह चौहान के सामने सबसे बड़ी चुनौती कोरोना वायरस है, जिसका कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है. शिवराज सिंह चौहान ने शपथ लेने से पहले ही कहा कि सीएम बनते ही उनका एकमात्र लक्ष्य है कोरोना वायरस के संक्रमण को रोककर जनता को सुरक्षित करना, जिसे लेकर उन्होंने कहा कि वे शपथ ग्रहण के तत्काल बाद इस कार्य में जुट जाएंगे.
शिवराज ने की कार्यकर्ताओं से जश्न नहीं मनाने की अपील, कहा- हमारा लक्ष्य कोरोना को हराना है
शिवराज सिंह ने सीएम बनने से पहले कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य कोरोना वायरस के संक्रमण से जनता को सुरक्षित करना है, साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से जश्न और उत्सव नहीं मनाने की अपील की है.
कोरोना वायरस से जनता को सुरक्षित करना है : शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अभी जश्न का समय नहीं है, कोई सड़कों पर ना निकले, कोई उत्सव ना मनाए और घरों में ही रहकर भगवान से प्रार्थना करें कि अब अच्छी सरकार का संचालन हो. उन्होंने कहा कि अभी एकमात्र लक्ष्य है कि कोरोना वायरस को समाप्त करना.