मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम के बंटवारे पर बोले शिवराज सिंह, कहा- चुनाव जीतने के लिए शहर को बांटा जा रहा - हस्ताक्षर अभियान

भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने को लेकर अब शहर के व्यापारी संगठन भी एक मंच पर नजर आ रहे हैं. शहर के तमाम व्यापारियों ने मानस भवन में एक सुर में भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने का विरोध किया है, साथ ही है कि शहर की गंगा जमुना तहजीब को बांटा जा रहा है.

नगर निगम के बंटवारा

By

Published : Oct 10, 2019, 7:55 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 9:53 PM IST

भोपाल। नगर निगम को दो भागों में बांटने के प्रस्ताव का पहले दिन से विरोध किया जा रहा है और अब शहर के व्यापारी संगठन भी एक मंच पर नजर आ रहे हैं. महापौर आलोक शर्मा के नेतृत्व में शहर के तमाम व्यापारियों ने मानस भवन में एक सुर में भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने का विरोध किया है, साथ ही शहर की गंगा जमुना तहजीब को बांटने का भी आरोप लगाया है.

नगर निगम के बंटवारा

कार्यक्रम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता और विधायक कृष्णा गौर भी शामिल हुईं. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ जवाब दें, आखिर भोपाल को क्यों बांटना चाहते हैं. उनके ऊपर ये सनक क्यों सवार है. 'कांग्रेस की ये बंटवारा करो, राज करो की रणनीति है. भाई-भाई को बांटने की साजिश है. ये भोपाल की जनता का अपमान है, चुनाव जीतने के लिए संप्रदाय के आधार पर शहर को बांटा जा रहा है'.

वहीं महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि इस फैसले के विरोध में वो भोपाल के एक-एक घर जाएंगे और विरोध जताएंगे. साथ ही बंटवारे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाएंगे और जल्द आने वाले समय में भोपाल बंद का भी ऐलान कर सकते हैं.

Last Updated : Oct 10, 2019, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details