मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivraj Rakhi Gift To Sisters: शिवराज मामा देंगे बहनों को रक्षाबंधन गिफ्ट! सिलेंडर सस्ता और हर महीने मिलेंगे 1500

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज बहनों को रक्षाबंधन गिफ्ट देने की तैयारी में हैं. सीएम अगस्त और सितंबर में 250 रुपए की राशि बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं, जिसके बाद बहनों के खाते में 1500 रुपए आएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री सिलेंडर के दाम भी सस्ते कर सकते हैं.

Shivraj Gift to sisters
शिवराज मामा का बहनों को गिफ्ट

By

Published : Jul 24, 2023, 10:50 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 11:00 PM IST

शिवराज मामा देंगे बहनों को रक्षाबंधन गिफ्ट

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव के पहले रक्षाबंधन पर बहनों को रक्षाबंधन गिफ्ट देने की तैयारी में हैं. 10 अगस्त को लाडली बहनों के खाते में 1 हजार नहीं बल्कि 1,250 रुपए देने का ऐलान कर सकते हैं. इसके बाद सितंबर महीने में भी सीएम 250 रुपए और बढ़ा सकते हैं. कयास है कि बहनों को रक्षाबंधन गिफ्ट की राशि 10 सितंबर को खाते में डाली जा सकती है. जिसके बाद उन्हें 1500 रुपए हर महीने मिलेंगे. दरअसल शिवराज नहीं चाहते कि आचार संहिता का असर उनकी घोषणा पर हो. यही वजह है कि सितंबर में एक और किस्त बढ़ा दी जाएगी. ऐसा होने पर बहनों को अक्टूबर में डेढ़ हजार रुपए मिल सकेंगे. साथ ही महिलाओं को गैस सिलेंडर भी सस्ते में देने पर मंथन चल रहा है.

महिला बाल विकास ने की तैयारी:सूत्रों के मुताबिक सीएम की संभावित घोषणा को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. विभाग के पास इतना बजट है कि रक्षाबंधन पर बढ़ने वाली राशि 250 रुपए मिलाकर कुल 1,250 रुपए सभी बहनों को मिल सकेंगे. अभी 1.26 करोड़ से अधिक बहनों को 1260 करोड़ रुपए से ज्यादा दिया जा रहा है. इस साल विभाग को 12 हजार करोड़ की राशि अतिरिक्त दी गयी है. शिवराज महिलाओं से कहते हैं कि अब हर महीने राशि डालता जाऊंगा. रक्षाबंधन 30 अगस्त को है. प्रदेश की 1.26 करोड़ बहनों के खाते में 1,000 डाले जा रहे हैं, सीएम कह चुके हैं कि ये राशि बढ़ाकर 3000 कर दूंगा. बता दें हर साल सरकार पर 18 हज़ार करोड़ का बोझ पड़ेगा.

सीएम का बहनों को गिफ्ट

सालाना होने वाला अनुमानित खर्च:

साल राशि (हजार करोड़)

  1. 2023-24:10166.49
  2. 2024-25:12961.11
  3. 2025-26:12933.11
  4. 2026-27:13517.11
  5. 2027-28:13613.11

यहां पढ़ें...

21 से 23 तक की बहनों के 25 जुलाई से भरे जाएंगे फॉर्म: वहीं 21 से 23 साल की उम्र और जिन घरों में ट्रैक्टर हैं, उन बहनों के फॉर्म 25 जुलाई से भरना प्रारंभ हो रहे हैं. यह प्रक्रिया 20 अगस्त तक जारी रहेगी. मुख्यमंत्री ने लगभग एक माह पहले इसकी घोषणा की थी. इससे संभावना है कि करीब 18 लाख और बहनों को सितंबर माह में पहली किस्त मिलेगी. इसके बाद प्रदेश में बहनों की संख्या बढ़कर 1.40 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी.

Last Updated : Jul 24, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details