भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव के पहले रक्षाबंधन पर बहनों को रक्षाबंधन गिफ्ट देने की तैयारी में हैं. 10 अगस्त को लाडली बहनों के खाते में 1 हजार नहीं बल्कि 1,250 रुपए देने का ऐलान कर सकते हैं. इसके बाद सितंबर महीने में भी सीएम 250 रुपए और बढ़ा सकते हैं. कयास है कि बहनों को रक्षाबंधन गिफ्ट की राशि 10 सितंबर को खाते में डाली जा सकती है. जिसके बाद उन्हें 1500 रुपए हर महीने मिलेंगे. दरअसल शिवराज नहीं चाहते कि आचार संहिता का असर उनकी घोषणा पर हो. यही वजह है कि सितंबर में एक और किस्त बढ़ा दी जाएगी. ऐसा होने पर बहनों को अक्टूबर में डेढ़ हजार रुपए मिल सकेंगे. साथ ही महिलाओं को गैस सिलेंडर भी सस्ते में देने पर मंथन चल रहा है.
महिला बाल विकास ने की तैयारी:सूत्रों के मुताबिक सीएम की संभावित घोषणा को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. विभाग के पास इतना बजट है कि रक्षाबंधन पर बढ़ने वाली राशि 250 रुपए मिलाकर कुल 1,250 रुपए सभी बहनों को मिल सकेंगे. अभी 1.26 करोड़ से अधिक बहनों को 1260 करोड़ रुपए से ज्यादा दिया जा रहा है. इस साल विभाग को 12 हजार करोड़ की राशि अतिरिक्त दी गयी है. शिवराज महिलाओं से कहते हैं कि अब हर महीने राशि डालता जाऊंगा. रक्षाबंधन 30 अगस्त को है. प्रदेश की 1.26 करोड़ बहनों के खाते में 1,000 डाले जा रहे हैं, सीएम कह चुके हैं कि ये राशि बढ़ाकर 3000 कर दूंगा. बता दें हर साल सरकार पर 18 हज़ार करोड़ का बोझ पड़ेगा.
सालाना होने वाला अनुमानित खर्च: