भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार ने एस्मा लगाने का निर्णय मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के बेहतर प्रबंधन के लिए किया है. गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है. एस्मा समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वास्थ्य संस्थाओं में काम करने वाले कर्मचारियों, मेडिकल उपकरणों की बिक्री उनके परिवहन, दवाइयों की बिक्री उनके परिवहन, एंबुलेंस सेवाएं, पानी और बिजली की आपूर्ति खाद एवं पेयजल के प्रबंधन और बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन पर लागू किया गया है.
कोरोना से लड़ने के लिए शिवराज सरकार ने प्रदेश में लगाया एस्मा
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शिवराज सिंह सरकार ने पूरे प्रदेश में एस्मा लागू कर दिया है. एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट लागू करने का निर्णय केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बाद लिया गया है.
जाहिर है कोरोला के संकट से जुड़ने के दौरान किसी भी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. भोपाल सीएमएचओ को हटाया गया, उधर सरकार ने भोपाल के जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर डेहरिया को हटा दिया है.
इसके पीछे वजह भोपाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या और उनके टेस्टों की मॉनिटरिंग की बेहतर व्यवस्था ना हो पाने को बताया जा रहा है. डॉक्टर सुधीर डेहरिया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो को लेकर उन्हें खूब वाहवाही मिली थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनकी तारीफ की थी. हालांकि कुछ दिन पहले भी उनका तबादला किया गया था लेकिन कुछ घंटे बाद ही तबादले को निरस्त कर दिया गया था. अब उनके स्थान पर सीहोर के सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.