भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है. प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने विधान परिषद बनाए जाने को लेकर कई सवाल उठाए हैं. वहीं उन्होंने किसानों और युवाओं के रोजगार के मुद्दे को भी सोशल मीडिया के माध्यम से उठाया है. शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार से कहा है कि प्रश्नों का उत्तर मध्य प्रदेश की जनता को दें.
विधान परिषद बनाने को लेकर शिवराज का CM कमलनाथ पर कटाक्ष, फिजूलखर्ची का लगाया आरोप
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है और प्रदेश में विधान परिषद बनाए जाने को लेकर कई सवाल उठाए हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए लिखा कि एक तरफ कांग्रेस रो रही है कि उसके पास किसानों की कर्ज माफी, मुआवजे, विवाह, मेधावी विद्यार्थी लैपटॉप जैसी योजनाओं के लिए पैसे नहीं है और दूसरी तरफ विधान परिषद के गठन के लिए करोड़ों रुपए स्वाहा करने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि जनता के लिए कल्याण के काम जरूरी हैं या फिर विधान परिषद का गठन.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति रुकने से हजारों बच्चों की पढ़ाई अधर में लटक गई है, वहीं कमलनाथ अपने राजनीतिक पिट्ठुओं की जेबें गर्म करने के लिए विधान परिषद का गठन कर रहे हैं. शिवराज सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि क्या उन्होंने लोगों के बारे में सोचा. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कमलनाथ के विधान परिषद बनाने से जनता को क्या लाभ होने वाला है, जो पैसा जनता के कल्याण और प्रदेश के विकास के लिए खर्च होना चाहिए, उसे सरकार अपने लोगों में बांटने की कोशिश कर रही है, कुछ तो शर्म करो. शिवराज ने कहा कि जनता की मेहनत की कमाई को हम ऐसे आग नहीं लगाने देंगे.