भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक है. बैठक में चार नई तहसीलों को मंजूरी दिए जाने पर चर्चा होगी. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों की बैठक भी लेंगे. इस बैठक में सभी विभागों के अवर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव, सचिन और सभी विभागों के एचओडी को बुलाया गया है. बैठक में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहे तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा होगी. कैबिनेट की बैठक के बाद सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत 10000 युवाओं को अनुबंध पत्र भी दिए जाएंगे.
कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्ताव पर होगी चर्चा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट की बैठक में जबलपुर के पोंडा और कटंगी, मऊगंज जिले के देवतालाब व ग्वालियर जिले के पिछोर को नई तहसील बनाए जाने को मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा मुरैना के पोरसा तहसील को एसडीएम कार्यालय बनाए जाने पर भी चर्चा होगी.