भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें और कुछ दिन अस्पताल में ही रहना होगा. लिहाजा, आज फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी. इस दौरान सभी मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. आज होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर विशेष तौर पर चर्चा की जाएगी, इसके अलावा कई विषयों पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी.
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान अभी अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. हालांकि, अभी वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं, यही वजह है कि नियमों का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट के कामकाज कर रहे हैं. इससे पहले भी वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक कैबिनेट की बैठक ले चुके हैं, ये दूसरा मौका है, जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट की बैठक की जाएगी.