मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल:शासकीय स्कूलों में जारी रहेगी अतिथि शिक्षकों की सेवाएं

प्रदेश में अब 30 अप्रैल के बाद भी अतिथि शिक्षक सेवाएं देंगे.माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वी व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के चलते यह फैसला लिया है. कोरोना की वजह से अभी परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पा रही.यह परीक्षा जून में आयोजित होगी.

services-of-guest-teachers-will-continue-in-government-schools
स्कूलों में जारी रहेगी अतिथि शिक्षकों की सेवाएं

By

Published : May 2, 2021, 10:43 PM IST

भोपाल। प्रदेश में अब 30 अप्रैल के बाद भी अतिथि शिक्षकों सेवाएं देंगे. ये आदेश लोक शिक्षण संचालन ने जारी कर दिया है.

30 अप्रैल के बाद देंगे सेवाएं

आदेश के अनुसार सत्र 2020-21 में कोरोना महामारी के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वी व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं हो पाई है. हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल सहित नवीन व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रेल 2021 के बाद भी लगातार जारी रहेगी.

MP में बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास पर रोक

कोरोना के कारण नहीं हो पा रही क्लास

मध्यप्रदेश के सभी शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में रिक्त पदों पर कार्यरत अतिथि शिक्षकों और नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल 2021 के बाद भी ली जा सकेंगी. आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details