मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार को लाइफलाइन ! वरिष्ठ पत्रकार बोले,- 26 मार्च से पहले ही गिर जाएगी सरकार

मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक को लेकर वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जहां उन्होंने बताया की 26 मार्च या उससे पहले ही प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर सकती है.

Senior journalist's statement on political upheaval
सियासी उठापटक पर वरिष्ठ पत्रकार का बयान

By

Published : Mar 16, 2020, 4:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज से शुरू हुए विधानसभा के बजट सत्र को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 26 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है. इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया का कहना है कि 26 मार्च या उससे पहले ही प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर सकती है.

सियासी उठापटक पर वरिष्ठ पत्रकार का बयान

शिव अनुराग पटेरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि अब बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि मंगलवार को ही फ्लोर टेस्ट का आदेश सुप्रीम कोर्ट दे सकता है और बीजेपी बहुमत साबित कर सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अब बहुमत खो चुकी है और यही वजह है कि सरकार फ्लोर टेस्ट को टालने की कोशिश कर रही है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद 26 मार्च या उससे पहले ही प्रदेश को नई सरकार मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details