मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साध्वी प्रज्ञा के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा, मेटल डिटेक्टर मशीन के साथ 16 जवान तैनात - बम डॉग स्क्वाड

भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. घर के बाहर मेटल डिटेक्टर मशीन के साथ 16 जवान तैनात कर दिए गए हैं.

साध्वी प्रज्ञा की बढ़ाई गई सुरक्षा

By

Published : Apr 24, 2019, 12:24 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की हाईप्रोफाइल भोपाल लोकसभा सीट से जब से बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है, तब से राजनीति गर्म है. लगातार प्रज्ञा ठाकुर अपने बयानों के कारण अन्य राजनीतिक दलों के निशाने पर है. इधर बीते दिन की रैली के बाद साध्वी प्रज्ञा के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि पुलिस ने घर के दरवाजे पर मेटल डिटेक्टर मशीन लगाई है.


घर में आने-जाने वाले हर शख्स की सख्ती से जांच की जा रही है. बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के घर के बाहर मध्यप्रदेश पुलिस के 16 जवान तैनात कर दिए गए हैं, जो पूरे समय साध्वी प्रज्ञा की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे. इसके अलावा बम डॉग स्क्वॉड की एक टीम भी तैनात की गई है.

साध्वी प्रज्ञा की बढ़ाई गई सुरक्षा


वहीं कुछ जवान सादी वर्दी में भी तैनात किए गए हैं. साथ ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के काफिले के साथ पुलिस का काफिला भी चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को किसी तरह का इनपुट मिलने के बाद बीजेपी प्रत्याशी की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अमूमन साध्वी प्रज्ञा के सुरक्षा के लिए हमेशा 4 जवान तैनात रहते थे, लेकिन इस वक्त उनके घर के बाहर एक दर्जन से ज्यादा जवान तैनात किये गए हैं. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि ऐहतियातन उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है. हालांकि किसी तरह के इनपुट मिलने से पुलिस ने इंकार किया है.


बता दें कि मंगलवार को जब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर नामांकन भरने कलेक्टर कार्यालय पहुंची थीं, इस दौरान उन्हें काले झंडे भी दिखाने की कोशिश की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details