भोपाल। अयोध्या पर आए फैसला के दूसरे दिन भी लगातार राजधानी में पुलिस की मुस्तैदी बनी हुई है, वहीं संवेदनशील इलाकों में कड़ी नजर रखी जा रही है. दुकानें खुलने लगी हैं, लोग भी अपने रोजमर्रा के कामों मे लग गए हैं.
अयोध्या फैसले के बाद राजधानी का दूसरा दिन सामान्य, जगह जगह पुलिस तैनात
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एक दिन बीत चुका है, राजधानी के हालात सामान्य बने हुए हैं, फिर भी पुलिस कड़ी सुरक्षा बनाए हुए है.
अयोध्या फैसले के बाद राजधानी की स्थिती सामान्य
थाना प्रभारी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि राजधानी में जिन इलाकों को संवेदनशील माना जाता है, वहां पर सभी तरह से स्थिति नॉर्मल हो गई है और लोगों का आना-जाना भी शुरू हो गया है. सभी दुकानें भी खुलने लगी है, प्रशासन की तरफ से किसी तरह की रोक नहीं है, कुछ लोगों ने अपनी इच्छा से दुकानें बंद कर रखी हैं.