भोपाल।देश भर में आज से स्कूल खुल रहे हैं, नए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्कूल खोले जा रहे हैं. इस दौरान पहले की तरह पूरी कक्षाएं नहीं लगेगी, बल्कि एक या दो घंटे के लिए शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने छात्र-छात्राएं स्कूल आ सकते हैं. इसके लिए उन्हें अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर आना होगा, तभी उन्हें स्कूल में प्रवेश मिलेगा.
आज से खुलेंगे स्कूल, 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की लगेंगी कक्षाएं, गाइडलाइन जारी
कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल आज से खुलने जा रहे हैं. स्कूलों को खोलने के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने केंद्र के मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी के पालन के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा रविवार को संशोधित आदेश भी जारी किए गए हैं.
आज से खुलेंगे स्कूल
स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए रविवार को केंद्र के मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं. इनमें यह कहा गया है कि, कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए स्कूल आ सकते हैं. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी लगाई जाएंगी. स्कूलों में 50 फीसदी शिक्षक, स्टाफ उपस्थित रहेगा.
इन निर्देशों का करना होगा पालन
- केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूल खोलने की अनुमति होगी.
- कंटेनमेंट जोन के शिक्षक, स्टाफ व विद्यार्थियों को स्कूल जाने की अनुमति नहीं होगी.
- स्कूल की सभी शिक्षण सामग्री, प्रयोगशाला और पूरा परिसर सेनेटाइज करना होगा.
- कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर टेबल और डेस्क सभी को सेनेटाइज किया जाए.
- शौचालयों में साबुन और अन्य जगहों पर हैंड सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.
- स्कूल में पर्याप्त शारीरिक दूरी का ख्याल रखा जाए.
- मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर और साबुन स्कूलों में उपलब्ध हो.
- छात्र-छात्राएं शिक्षण सामग्री को एक दूसरे से शेयर ना करें.
- कोरोना संबंधी कोई भी लक्षण दिखने पर डॉक्टर के पास भेजें.
- विद्यार्थियों को अलग-अलग समूह में अलग-अलग समय पर बुलाया जाए.
- प्रतिदिन विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कोविड-19 से बचने के लिए डेमो के माध्यम से बताया जाएगा.
Last Updated : Sep 22, 2020, 11:11 AM IST