भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे. रविंद्र भवन में होने वाले इस आयोजन में शासकीय स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे.
स्कूल शिक्षा विभाग कराएगा दो दिवसीय अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन, सीएम करेंगे शुभारंभ - स्कूल शिक्षा विभाग
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 2 दिन तक अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के रवींद्र भवन में होगा. जिसमें राजधानी के स्कूलों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. वहीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम से वंचित रखा गया है.
उप सचिव अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय स्कूलों के बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कक्षा चौथी से लेकर 11वीं तक के बच्चे हिस्सा लेंगे. वहीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को इस कार्यक्रम से वंचित रखा गया है. कार्यक्रम भोपाल के रवींद्र भवन में 8 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें राजधानी भोपाल के विभिन्न शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. वही जीतने वाले छात्रों को कैश प्राइस भी दिया जाएगा.