भोपाल। राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना सैकड़ों की संख्या में सैंपल लिए जा रहे हैं. गांधी मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना वायरस के सैंपल कलेक्शन का काम किया जा रहा है, जो सुबह से लेकर देर रात तक जारी रहा.
भोपाल में डॉक्टरों ने जलाई वाहनों की लाइट, ताकि जारी रहे कोरोना सैंपल कलेक्शन का काम
मध्यप्रेदश में कोरोना का कहर जारी है. इंदौर और भोपाल में सबसे ज्यादा मरीज पाए गए हैं. भोपाल में मरीजों की सैंपलिंग लगातार की जा रही है. मंगलवार को सैंपल कलेक्शन के दौरान जब लाइट चली गई, तो डॉक्टरों ने नया उपाय किया. पढ़िए पूरी खबर..
कोरोना वायरस की सैंपल कलेक्शन
मंगलवार को जब अंधेरा होने के बाद कॉलेज परिसर में लाइट की कमी हुई, तो डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने इस काम को जारी रखने के लिए एक नया उपाय खोजा. गांधी मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सा शिक्षकों ने अपनी-अपनी गाड़ियों को चालू कर परिसर में रोशनी की, ताकि सैंपल कलेक्शन का काम चलता रहे. ये पूरा काम डॉक्टर पराग शर्मा की देखरेख में हुआ.