मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिदंबरम-सिब्बल की वजह से डूबी कांग्रेस, बुढ़ापे में तो छोड़ दें पदः सज्जन सिंह वर्मा - Singh Verma targeted Chidambaram Sibal

बिहार और हाल के उपचुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस के अंदर राजनीतिक कलह खुलकर सामने आ गई है. कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल और पी चिदंबरम ने शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाएं हैं. जिस पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने दोनों नेताओं पर जमकर निशाना साधा है.

Sajjan Singh Verma
सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Nov 18, 2020, 10:47 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 10:57 PM IST

भोपाल।बिहार विधानसभा और राज्यों के उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी के आला नेताओं की बयानबाजी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जहां निराश हैं, तो पार्टी के नेता इन नेताओं की बयानबाजी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे और कांग्रेस के विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने पी चिदंबरम और कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस की जब से सरकार गई है, इन दोनों नेताओं के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक मिनिट का भी समय नहीं है. कांग्रेस ने झोली भर भर के पद दिए हैं, तो आज आवाज उठा रहे हैं.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

कांग्रेस में घमासान

बिहार विधानसभा चुनाव और मध्य प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद नेताओं में बयानबाजी का दौर थम नहीं रहा है. कपिल सिब्बल भी पार्टी को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं. वहीं इस मामले में पी चिदंबरम का बयान आया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं.

पी चिदंबरम और कपिल सिब्बल पर साधा निशाना

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि देखिए मेरी जुबान बंद है. मैं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता से आह्वान करता हूं, मैं अन्याय नहीं सह सकता हूं. कपिल सिब्बल और पी चिदंबरम से छोटे से छोटे कार्यकर्ता को पूछने का अधिकार है कि तुमने अपने जीवन में कितना समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया. कांग्रेस की जब से सरकार गई है, तब से एक मिनट भी इन दोनों के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए नहीं है. आज ये कांग्रेस की बात करते हैं. कांग्रेस ने जिन्हें झोली भर-भर के पद दिए हैं, वह आज प्रश्न उठा रहे हैं. तुम्हारी वजह से कांग्रेस डूबी है, बुढ़ापे में तो पद छोड़ दो नौजवानों को मौका दो.

Last Updated : Nov 18, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details