मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह को मिला साधु-संतों का साथ, कम्प्यूटर बाबा के नेतृत्व में पहुंचे भोपाल - हठ योग

भोपाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में कम्प्यूटर बाबा के नेतृत्व में देशभर से हजारों साधु-संत राजधानी पहुंचे हुए हैं. उन्होंने कहा है कि दिग्विजय सिंह को ही यहां से जिताना है.

दिग्गी को मिला साधु-संतो का साध

By

Published : May 7, 2019, 1:14 PM IST

Updated : May 7, 2019, 2:45 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के घमासान में जहां भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हैं, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के पक्ष में अब देश भर से हजारों की तादाद में साधु-संत समर्थन में खड़े हो गए हैं. कम्प्यूटर बाबा के नेतृत्व में साधु-संत दिग्विजय सिंह के पक्ष में धूनी रमाए हुए हैं.

दिग्विजय के पक्ष में जुटे साधु-संत

देशभर से भारी संख्या में राजधानी पहुंचे ये साधु-संत कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के समर्थन में हठयोग कर रहे हैं. इन साधु-संतों की मांग है कि केंद्र की मोदी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाने की बात कही थी, लेकिन 5 साल रहने के बाद भी अयोध्या में राम मंदिर नहीं बना है.

दिग्विजय के पक्ष में जुटे साधु-संत

साधुओं ने कहा कि भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर साध्वी नहीं हैं, इसलिए दिग्विजय सिंह को यहां से जिताना है. इसके लिए साधु-संत दिग्विजय सिंह के समर्थन में भोपाल में रोड शो भी करेंगे. लिहाजा देखना दिलचस्प होगा कि लोकसभा चुनाव में धर्म और अर्धम के बीच बना ये मुकाबला अब क्या रंग लाता है.

Last Updated : May 7, 2019, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details