मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साधना सिंह ने भगवान गणेश के लिए बनाए छप्पन भोग, आज होगा बप्पा का विसर्जन - 56 प्रकार के व्यंजन

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह ने भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए अपने हाथों से छप्पन भोग बनाए.

साधना सिंह ने भगवान गणेश के लिए बनाए छप्पन भोग

By

Published : Sep 12, 2019, 1:36 PM IST

भोपाल। देशभर में गणपति का त्योहार अब बप्पा के विसर्जन के साथ आज खत्म हो जाएगा. आज इस मौके पर कई जगह हवन और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही हर मंदिरों और हर पंडालों में गणेश जी की पूजा-अर्चना की जा रही है.

साधना सिंह ने भगवान गणेश के लिए बनाए छप्पन भोग
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह ने भी गणपति को प्रसन्न करने के लिए छप्पन भोग बनाया. शिवराज सिंह चौहान हमेशा से ही अपने निवास पर गणपति की स्थापना करते आए हैं. वे पत्नी साधना सिंह और उनके बेटे कार्तिकेय के साथ गणपति को लेने जाते हैं और पूरे हर्ष उल्लास के साथ उन्हें विसर्जित भी करते हैं.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पूरे परिवार की गहरी आस्था गणपति में है और उन्होंने अपने 74 बंगला स्थित निवास पर भी गणपति की स्थापना की है. यहां रोज पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. अगर पूर्व मुख्यमंत्री राजनीतिक काम के चलते राजधानी में नहीं भी होते हैं, तो उनकी पत्नी साधना सिंह ही गणपति की पूजा-अर्चना की जिम्मेदारी संभालती हैं और गणपति को प्रसन्न करने के लिए अपने हाथों से 56 तरह के अलग-अलग व्यंजन बनाती हैं और गणपति को अर्पित करती हैं. छप्पन भोग का प्रसाद भगवान गणेश को अर्पित करने के बाद देर शाम गणपति की आरती करके ढोल-धमाकों के साथ भदभदा स्थित प्रेमपुरा घाट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह गणेश जी का विसर्जन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details