ग्वालियर।मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के दौरे से पहले ग्वालियर में बुधवार को कांग्रेस सड़कों पर उतर गई. इसके पीछे वजह ये बताई जा रही है कि कमलनाथ के स्वागत में लगे होर्डिंग को नगर निगम ने हटा दिया था, जिसके बाद गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलबाग चौराहे पर जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही पूर्व मंत्री लाखन सिंह समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए और ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
कमलनाथ का पोस्टर हटाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, कहा-नहीं चलेगी बीजेपी की गुंडागर्दी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के दौरे से पहले ग्वालियर में बुधवार को कांग्रेस सड़कों पर उतर गई. यहां कमलनाथ के स्वागत में लगे होर्डिंग को नगर निगम ने हटा दिया था, जिसके बाद गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलबाग चौराहे पर जमकर हंगामा किया.
इस दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से झड़प भी हुई. मंत्री से जब मीडिया ने सवाल किया तो वह बचते नजर आए और गाड़ी में बैठ मौके से रवाना हो गए, इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रद्युम्न सिंह ने उसके साथ हाथापाई करते हुए कांग्रेस का झंडा तोड़ दिया है.
मामले में पूर्व मंत्री लाखन सिंह का कहना है कि पूर्व सीएम कमलनाथ के ग्वालियर दौरे से बीजेपी पार्टी पूरी तरह से भयभीत है, यही वजह है कि बीजेपी ने नगर निगम के कर्मचारी बुलवाकर पोस्टर और बैनरों को हटवाने की कोशिश की है. साथ ही कहा कि इस समय बीजेपी गुंडागर्दी पर उतर आई है, और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है इस तरह की हरकत और गुंडागर्दी बिल्कुल भी कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.