भोपाल। भोपाल में रमजान के पवित्र माह की शुरूआत हो गई है. शाम होते ही रमजान का चांद दिखा, जिसके बाद शहर काजी सैयद मुस्ताक अली नदवी ने ऐलान किया कि शनिवार से रोजा रखें, चांद दिख चुका है और आज रात तरावीह की नमाज अदा की जाएगी.
चांद के दीदार के साथ शुरू हुआ इबादत का पवित्र माह-ए-रमजान, शनिवार को पहला रोजा - रोजा
भोपाल में रमजान का चांद दिखने के बाद शहर काजी ने रमजान के पवित्र माह की शुरूआत का ऐलान कर दिया है, शनिवार को होगा पहला रोजा.
रमजान आज से शुरू
25 अप्रैल से सुबह 4 बजकर 19 मिनट के पहले सहरी करनी होगी. फजर की नमाज के बाद रमजान की नमाज अदा की जाएगी, इसी के साथ रोजेदार रोजा रखेंगे. शाम को 6 बजकर 47 मिनट पर रोजा इफ्तारी होगी. पहला रोजा 14 घंटे 28 मिनट का होगा, बताया जा रहा है कि ये माह का सबसे छोटे वक्त का रोजा होगा तो वहीं आखिरी रोजा 15 घंटे 4 मिनट का होगा. शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने रमजान की मुबारक बाद देते हुए मुल्क की खुशहाली की दुआ मांगी.